प्रमोद कुमार/कैमूर: जिले में मानवता शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां दहेज लोभियों ने शादी के डेढ़ साल बाद पैसे नहीं देने पर महिला की गला दबाकर कर हत्या दी. घटना के बाद महिला का शव छोड़कर ससुराल वाले फरार हो गए. महिला की मां पुलिस से बेटी के हत्यारों पर कार्रवाई की मांग कर रही है. मामला चांद थाना के किशनपुरा गांव की है. 

ससुराल वाले हुए फरार

दरअसल, डेढ़ साल पहले शादी हुई थी. मृतिका ज्योति कुमारी सोनहन थाना के सेमरा गांव की रहने वाली थी. शादी में 3 लाख रुपया और एक बाइक दिया गया था. उसके बाद भी लड़का हर वक्त दहेज के लिए मारपीट करता था, उसके बाद माइकेवालों ने मकान भी बनवाया है. फिर भी मारपीट प्रताड़ित करना बंद नहीं किया और रविवार को महिला की गला दबाकर हत्या कर ससुराल वाले फरार हो गए.

मारपीट करता था युवक

मृतिका की मां हीरावती देवी का कहना है कि मेरी बेटी की शादी चांद थाना के किशनपुरा गांव निवासी सूरज से हुआ था, अभी शादी का डेढ़ साल हुआ था. एक बेटी भी है, जब शादी हुआ एक माह बाद से ही मेरी बेटी को मारपीट और पैसे का डिमांड करते रहा, जब कि दहेज में 3 लाख रुपया और एक बाइक दिया गया था, उसके बाद भी मारपीट करता रहा. उसके बाद उसका मकान भी बनवाए. फिर भी कोई सुधार नहीं हुआ, तो कोर्ट में केश किया गया. कोर्ट से लड़का विदाई कर अपने घर ले गया. 

जांच में जुटी पुलिस 

कल रविवार को देर शाम सूचना मिली कि अपकी बेटी का मौत हो गया है, जब हम लोग वहां पहुंचे, तो घर के सभी लोग फरार हो गए. हम लोग पुलिस से मांग करते है कि सभी आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई हो. वहीं, चांद थाना के थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि किशुनपुरा गांव में महिला की मौत हुई है. परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल ले गए है. अभी तक आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलता है, उसी आधार पर कार्रवाई होगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि मौत का कारण क्या था? पुलिस जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: 2028 तक बिहार सरकार लगाएगी 20 करोड़ पौधे, पढ़े पूरी खबर…