मनोज उपाध्याय, मुरैना/जोरा। मध्यप्रदेश में एक तरफ जहां गौशाला में गायों की मौत (Cows die in Gaushala)  को लेकर प्रदेश की सियायत गर्म है। वहीं दूसरी तरफ एमपी के इस जिले में एक और बड़ा कांड हो गया है। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में जौरा के पातरी पुरा से बुरावली के बीच बहने वाली चंबल नहर (Chambal canal ) दर्जनों मवेशियों की लाश से पट गय़ा है। मवेशियों का शव कहां से आ रहा है, इसपर भी रहस्य है। 

इसे भी पढ़ेः ‘जातिवाद’ पर एमपी की राजनीति गर्मः विधायक लक्ष्मण सिंह के ट्वीट पर बीजेपी बोली- कांग्रेस ने ही जाति को ‘वाद’ में बदला और फिर ‘विवाद’ करवाया, कांग्रेस ने भी किया पलटवार

जौरा में चंबल नहर में दर्जनों की संख्या में मृत मवेशियों की लाश तैर रही है। दर्जनों मवेशी के शव पुल में आकर फंस गए हैं। इसके कारण पानी का बहाव बाधित हो रहा है।

इसे भी पढ़ेः मानवता की पाठशालाः युवाओं की एक ऐसी टीम जो पिछले 4 साल से अपने जेब खर्च से गरीब बस्तियों में जाकर बच्चों को पढ़ा रहे, किताबें, फल-मिठाई और खिलौने भी बांटते हैं

यह मृत मवेशी कहां से बहकर आए हैं इसका पता नहीं चल सका है। दर्जनों मवेशियों के शवों से उठती दुर्गंध और दूषित होते पानी की वजह से संक्रमण फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है। इन मवेशियों में सांड, सूअर, गायों के शव शामिल हैं। इन शवों की वजह से नहर का प्रवाह भी बाधित हो रहा है। वहीं जलसंसाधन विभाग (Department of Water Resources) भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इसे भी पढेः BIG BREAKING: मिर्ची बाबा के साथ मारपीट, कैमरे के सामने रोने लगे बाबा, समर्थकों ने झूमाझटकी की तो बाबा को उठा ले गई पुलिस

नहरों की सफाई पर हर साल लाखों रुपए खर्च करता है जलसंसाधन विभाग
उल्लेखनीय है कि जलसंसाधन विभाग नहरों की सफाई पर लाखों रुपये खर्च करता है। जिससे इसके प्रवाह को निरंतर बनाए रखा जा सके। वहीं जौरा क्षेत्र के पातरी पुरा और बुरावली के बीच पिछले दो दिन से मवेशियों के शव इस नहर में बहते हुए नजर आ रहे हैं।  इनकी संख्या बेहद ज्याादा हैं। खास बात यह है कि इनमें से दर्जनों शव यहां पटा पुल के पास आकर रूक गए है। इनमें से कई मवेशियों के शव तो पुल में जाकर फंस गए है। इसके अलावा दर्जनों शव इसमें बहने वाले कचरे के ऊपर तैर रहे है।

इसे भी पढ़े- स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले में शर्मनाक हरकतः महिला का एम्बुलेंस में गर्भपात हुआ तो कर्मियों ने परिजनों से करवाई सफाई फिर दर्द से तड़पती महिला को जाने दिया, देखिए इंसानियत को झकझोरने वाला VIDEO 

बहाव कम होने से नहर क्षतिग्रस्त होने का खतरा बढ़ा 

वहीं अभी तक यहां जलसंसाधन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है। जबकि नहर में बाधा आने के तुरंत बाद ही कार्रवाई की जानी चाहिए थी। दरअसल शवों के बीच से पानी धीरे-धीरे बह रहा है। इसलिए यह रूकी नहीं है। लेकिन बहाव के चलते यह अन्य शव जो उतरा रहे हैं। वह भी पुल के नीचे जा सकते हैं। जिससे नहर का पानी रूक सकता है। ऐसे में दबाव के चलते नहर क्षतिग्रस्त होने का खतरा भी बना हुआ है। इससे नहर के आसपास के सैंकड़ों बीघा खेती पर भी खतरा मंडरा रहा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus