कुंदन कुमार, पटना. Bihar Politics: महागठबंधन घटक दल के दर्जनों विधायक ने आज विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव से मुलाकात किया है. इस दौरान विपक्षी विधायक ने दल बदल कानून के तहत राजद के उन चार विधायकों पर कार्रवाई करने की मांग की है, जो विधायक पिछले साल राष्ट्रीय जनता दल से पाला बदलकर एनडीए गठबंधन के समर्थन में आ गए थे. राजद के विधान पार्षद अब्दुल बारीक सिद्दीकी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर उन विधायकों पर कार्रवाई करने की मांग की है.
राजद के चार विधायकों ने बदला था पाला
आपको बता दे कि, पिछले साल नीतीश कुमार जब महागठबंधन से पाला बदलकर एनडीए गठबंधन के साथ आए थे. उस समय राजद के विधायक प्रहलाद यादव, संगीता कुमारी, नीलम देवी और चेतन आनंद ने पाला बदल लिया था और वह चारों विधायक एनडीए गठबंधन के साथ आ गए थे. विपक्षी विधायकों का साफ-साफ कहना है कि उन पर कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है, जो कि गलत है.
एक साल बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
राजद के विधान पार्षद अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि, दल बदल कानून देश के सभी सदन में लागू है. निश्चित तौर पर इस कानून के तहत उन चारों विधायकों पर जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि, अब एक साल होने ही वाला है लेकिन अभी तक उन चारों विधायकों पर कार्रवाई नहीं की गई है, जबकि उन विधायकों ने राष्ट्रीय जनता दल ने जो व्हिप जारी किया था. उसका भी उल्लंघन किया है साथ ही सदन के अंदर भी वह सत्ताधारी दल के साथ ही बैठते हैं फिर भी उन पर कार्रवाई नहीं होना गलत है.
उन्होंने कहा कि, निश्चित तौर पर न्याय में देरी नहीं करनी चाहिए और इसीलिए हम लोगों ने आज विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात किया है विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने भरोसा दिया है कि जल्द ही उन लोगों को हम नोटिस करेंगे.
ये भी पढ़ें- Bihar Cabinet Expansion: बिहार में जल्द होगा मंत्रिमंडल का विस्तार! BJP कोटे के कई मंत्रियों का बदल सकता है विभाग
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें