जुबैर अंसारी, सुपौल. Supaul News: सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज प्रखंड में बड़ी घटना घटी है. यहां बघेली पंचायत में अचानक आग लगने के कारण दर्जन भर घर जलकर राख हो गए. आग लगने से घर समेत लाखों का सामान जलकर पूरी तरह से राख हो गया है. आग का विकराल रूप देखते हुए ग्रामीणों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
घर का सारा समान जलकर राख
गनीमत की बात यह रही की इस अगलगी घटना में किसी भी प्रकार की कोई जनहानी नहीं हुई. घटना में कई घर समेत घर में रखा सामान और कई बाइक और साइकल जलकर पूरी तरह से राख हो गया. बता दें कि यह आग बीते मंगलवार की देर रात 2 बजे लगी थी. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.
जिला परिषद सदस्या ने किया मुआयना
हालांकि आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने घटना में हुए छति का आकलन किया. वहीं, मौके पर पहुंची जिला परिषद सदस्या पूनम कुमारी ने घटनास्थल का मुआयना किया और कहा कि, आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है. केवल लोगों के शरीर पर पहना हुआ कपड़ा बचा है. उन्होंने कहा कि, मुझसे जितना हो सकेगा मैं स्वयं और सरकार से इन लोगों को मदद दिलाने की कोशिश करूंगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें