योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में गंदा पानी पीने से लोग बीमार हो रहे हैं। ग्रामीण 200 साल पुराने कुएं में मोटर डालकर घरों के लिए पानी ले जा रहे हैं। 200 साल पुराने कुएं से पानी पीने के कारण यहां के ग्रामीण बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गांव में टीम भेज कर ग्रामीणों की जांच करवाने की बात कही।

विधि विधान प्रयोगशाला के वैज्ञानिक 4 दिनों से लापता: 19 जनवरी को था दिल्ली में इंटरव्यू, तलाश में जुटी पुलिस

मामला जौरा इलाके के बरहाना गांव का है। जहां कुएं का दूषित पानी पीने से एक दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में लाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि, 200 साल पुराने कुएं से गंदा पानी पीने को मजबूर है। और कई लोग बीमारी का शिकार भी हो चुके हैं। ग्रामीणों ने इसकी सूचना जब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और जिला प्रशासन को दी, तो स्वास्थ्य विभाग के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी पद्मेश उपाध्याय ने बताया कि, आज डॉक्टर की टीम गांव में भेजी जाएगी।

इसके साथ ही गंदे कुएं के पानी में आज मेडिकल टीम जाकर दवाई का भी छिड़काव करेगी। इसके अलावा जो भी मरीज है उनका भी इलाज किया जाएगा। वहीं अपर कलेक्टर का कहना है कि, एचपी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि, जो भी निर्माण कार्य किया जा रहे हैं नल जल योजना के तहत इसकी मॉनीटरिंग की जाए। साथ ही ग्रामीणों को पानी सही दिलाया जाए। लेकिन अगर उसका भुगतान कर दिया गया है और ठेकेदार काम नहीं कर रहा है तो ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

ग्वालियर में जापानी इंसेफेलाइटिस ने दी दस्तक: 15 साल की किशोरी में वायरस की पुष्टि, जानें क्या हैं लक्षण और बचाव

हालांकि ग्रामीण दूषित पानी पीने से लगातार बीमार हो रहे हैं और गांव में बीमारी का आलम बढ़ता जा रहा है। अब स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंचकर लोगों की जांच कर इलाज करने का काम करेगी। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि 200 वर्ष पुराने कुए से गंदा पानी पी रहे हैं। गंदा पानी पीने के कारण से गांव में बीमारी फैल रही है। कई घरों में दो से तीन लोग बीमार हैं। उनका इलाज के लिए प्राइवेट अस्पतालों के साथ-साथ शासकीय अस्पतालों में इलाज कराया जा रहा है। कई बार जिला प्रशासन के अधिकारियों को शिकायत भी की है इसके अलावा सीएम हेल्पलाइन भी लगाई थी लेकिन कोई भी अधिकारी अभी तक गांव में नहीं आया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m