गोपाल कृष्ण, खरसिया. जिले की खराब सड़कों को लेकर खरसिया विधायक और युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उमेश पटेल समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है. उमेश पटेल PWD के अधिकारी को समझाइस दे रहे है कि ओवरलोड़ गाड़ियों के चलने की वजह से सड़क का खस्ताहाल हो गया है. लोगों के अवागमन में परेशानी हो रही है. उन पर कार्रवाई करें और जर्जर सड़क की मरम्मत करवाएं.
इतना ही नहीं खराब सड़कों की वजह से रानीसागर से जांजगीर जिले के सरहदी गांव फगुरम तक वाहनों का लंबा जाम लगा हुआ है. विधायक उमेश पटेल सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर काफी नाराज दिखे. खरसिया विधानसभा क्षेत्र से चंद्रपुर विधानसभा को जाने वाली मुख्य सड़क जर्जर हो चुकी है. PWD के अधिकारी केवल कागजों पर गड्ढों की भराई कर रहे है.
उन्होंने कहा कि सड़क पर धड़ल्ले से दौड़ रहे ओवरलोड़ गाड़ियों पर रोक लगाए. इन गाड़ियों पर कार्रवाई करें. सड़क की कागजी कार्रवाई करने के बजाय सड़कों पर उतरकर मरम्मत करवाएं. जिससे लोगों को हो रही परेशानी से निजात मिल सके. इस दौरान विधायक अधिकारियों पर गुस्सा दिखाते हुए भी नजर आए.
बता दें कि चंद्रपुर विधानसभा को जाने वाली मुख्य सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. सड़क में जगह-जगह पर गढ्ढे पड़ गए है. जिसमें पानी भरा हुआ है. यहां तक की यहां से गुजर रहे बाइक सवारों पर बड़े वाहनों से गंदा पानी का छीटा पड़ रहा है. गढ्ढों की वजह से लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.