शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्य प्रदेश में आईपीएस अफसरों की आज डीपीसी होनी है. पिछले मंगलवार को विधानसभा सत्र के चलते डीपीसी टाल दिया गया था. नए साल में भोपाल सीपी और एडिशनल सीपी प्रमोट होंगे. आज 11 आईपीएस अफसरों की डीपीसी ( डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी) होनी है.

बड़ी खबर: निलंबित स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा की बढ़ाई गई निलंबन अवधि, जानिए कब तक रहेंगे सस्पेंड ?

दरअसल डीपीसी में 1997 बैच के आईपीएस मकरंद देउस्कर, गृह सचिव डी श्रीनिवास वर्मा, आईजी जबलपुर उमेश जोगा और प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ आईजी बीएसएफ सोलोमन यश के मिंज 1 जनवरी 2022 को एडीजी के पद पर प्रमोट हो जायेंगे. आज होने वाली डीपीसी में साल 2009 बैच के आईपीएस अफसरों को सिलेक्शन ग्रेड दिए जाने पर भी विचार किया जा सकता है.

मध्य प्रदेश: पंचायत चुनाव रद्द करने आज राज्य निर्वाचन आयोग ले सकता है फैसला, कल अध्यादेश वापसी का जारी हुआ था गजट नोटिफिकेशन

2004 बैच के डीआईजी सीआईडी गौरव राजपूत, प्रतिनियुक्ति पर बीएसएफ में पदस्थ संजय कुमार, एडिशनल सीपी इरशाद वली और भोपाल ग्रामीण डीआईजी संजय तिवारी 1 जनवरी 2022 को आईजी के पद पर प्रमोट हो जायेंगे. 2008 बैच के आईपीएस मुरैना एसपी ललित शाक्यवार और प्रतिनियुक्ति पर सीबीआई में पदस्थ जयदेवन ए और शियास ए को डीआईजी बनाए जाने पर विचार होगा.

IPS की शादी में चोरों का धावाः अपनी दुल्हनियां को आईपीएस जब पहना रहे थे वरमाला तभी चोरों ने नगदी समेत जेवरात कर दिए पार

‘रानी’ की शरण में ‘महाराज’: पहली बार लक्ष्मीबाई समाधि स्थल पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, पुष्पांजलि अर्पित कर ‘झांसी की रानी’ को दी श्रद्धांजलि 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus