DPL 2025 Auction Date: ऋषभ पंत समेत आईपीएल खेलने वाले कई स्टार खिलाड़ी दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में दिखेंगे. दूसरे सीजन के लिए नीलामी होनी है. आइए जानते हैं ये ऑक्शन कब होगा.

DPL 2025 Auction Date: ऋषभ पंत आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी थे. लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन पर 27 करोड़ की बोली लगाई थी. हालांकि पंत टूर्नामेंट उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए. वो पूरे सीजन फ्लॉप रहे. हालांकि आखिर के मैच में उनके बल्ले से शतक निकला था. उनकी कप्तानी लखनऊ की टीम प्लेऑफ तक का सफर भी तय नहीं कर सकी थी. अब पंत पर एक बार फिर बोली लगेगी. वो ऑक्शन में दिखने वाले हैं. इसी महीने 8 टीमें पंत के पीछे भागेंगी. आइए जानते हैं ये ऑक्शन कब और कहां होने वाला है….

दरअसल, बाएं हाथ के स्टार विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के ऑक्शन में नजर आएंगे. दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) ने ऐलान कर दिया है कि दूसरे सीजन की नीलामी 6-7 जुलाई 2025 को होगी. इस ऑक्शन के लिए जरिए पुरुष और महिला दोनों वर्गों के खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. पुरुषों का ऑक्शन 6 जुलाई तय है, जबकि 7 जुलाई को महिला खिलाड़ियों की की नीलामी होगी.

IPL के इन स्टार खिलाड़ियों पर भी लगेगी बोली

अकेले पंत ऐसे स्टार नहीं हैं, जो इस लीग में हिस्सा लेंगे. उनके अलावा दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले कई आईपीएल स्टार भी नीलामी का हिस्सा होंगे. इनमें आयुष बदोनी, हर्षित राणा, दिग्वेश राठी, इशांत शर्मा, प्रियांश आर्या, हिम्मत सिंह, सुयश शर्मा, अनुज रावत और मयंक यादव जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है.

इस बार 8 टीमें ले रही हैं हिस्सा

दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीजन में 6 टीमें थीं, लेकिन इस बार 8 होंगी. 2 नई टीमें शामिल हुई हैं. पिछले सीजन मेन्स लीग का खिताब ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने अपने नाम किया था, जबकि वूमेन्स लीग का खिताब नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स जीती थी. इस बार जो 2 नई टीमें हैं उनके नाम ‘आउटर दिल्ली’ और ‘न्यू दिल्ली’ हैं.

IPL 2025 में फ्लॉप रहे थे ऋषभ पंत

सबसे महंगा खिलाड़ी बिकने के बाद भी ऋषभ पंत 18वें सीजन में पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. लखनऊ सुपर जायंट्स ने जिन पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा था. वो 10 मैचों में सिर्फ110 रन ही बन सके थे. हैरानी की बात ये था कि उनका औसत सिर्फ 12.22 का था है, जबकि पंत एक मैच विनर खिलाड़ी हैं. उनके विस्फोटक अंदाज से दुनिया वाकिफ है, लेकिन आईपीएल 2025 में उनके फॉर्म ने साथ नहीं दिया था.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H