नई दिल्ली . दिल्ली के आरकेपुरम में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. जिसके बाद दिल्ली पुलिस से लेकर स्कूल प्रशासन अलर्ट हो गया. एहतियातन बच्चों को बाहर निकाला गया. आनन-फानन पुलिस टीम मौके पर पहुंची .
दिल्ली पुलिस फिलहाल इस बात की भी जांच कर रही है कि आखिर किसके मेल आईडी से ये ईमले किया गया है. और ये ईमेल कहां से भेज गया है. साथ ही डीपीएस आरके पुरम के प्रिंसिपल से भी इस मामले को लेकर जानकारी ली जा रही है.
दिल्ली पुलिस इस मामले में मेल करने वाले का IP एड्रेस से ट्रैक करने में जुटी है. डीसीपी साउथ वेस्ट रोहित मीना ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया की अभी स्कूल का सर्च किया जा रहा है. अभी तक पुलिस को धमकी के मुताबिक स्कूल कैंपस से कुछ नहीं मिला है.
बता दें कि इससे पहले भी पिछले साल सितंबर में दिल्ली पब्लिक स्कूल को धमकी भरा कॉल आया था, जिसमें स्कूल को बम से उड़ाने की बात कही गई थी. हालांकि, जांच पड़ताल के बाद धमकी फर्जी निकली थी. अधिकारियों ने बताया था कि बम निरोधक दस्ते ने स्कूल परिसर की जांच पड़ताल की थी, लेकिन कुछ भी बरामद नहीं हुआ था.