जगदलपुर। डीपीएस स्कूल की दो गाड़ियों के आपस में टकराने से 5 छात्र घायल हो गए हैं. घायल छात्रों में 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि स्कूल का समय समाप्त होने के बाद जब छात्रों को स्कूली वैन में बैठाकर घर छोड़ने के लिए रवाना हो रही थी इसी दौरान एक वैन का ड्राइवर तेजी से गाड़ी निकालने लगा और आगे जा रही दूसरी वैन को पीछे से टक्कर मार दिया. सफाई दी जा रही है कि सामने वाली वैन के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक मार दिया जिसकी वजह से पीछे आ रही वैन के ड्राइवर को संभलने का मौका नहीं मिला और गाड़ी खड़ी वैन के पीछे जा कर घुस गई.

जिस दौरान यह हादसा हुआ उस दौरान गाड़ी में 15 बच्चे सवार थे. जिन्हें अचानक हुए इस हादसे में चोट आई है. सभी घायलों को नजदीक के एक निजी चिकित्सालय में तुरंत इलाज के लिए ले जाया गया. जहां बच्चों का इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में 2 बच्चों को ज्यादा चोटें आई है. पालकों का आरोप है कि गाड़ी में क्षमता से ज्यादा बच्चों को बैठाया जाता है.