हेमंत शर्मा, रायपुर। रेप के आरोपी और पूर्व डीएमई डॉ एसएल आदिले गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गए हैं। पुलिस ने आदिले के ठिकानों पर दबिश दी लेकिन वो कहीं नहीं मिले। पुलिस ने उनसे फोन पर भी संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने अपना फोन भी स्विच ऑफ रखा है।
महिला थाना प्रभारी मंजुलता राठौर ने बताया कि डॉ आदिले के खिलाफ रेप का केस दर्ज होने के बाद उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। अशोका रत्न स्थित उनके घर गए थे लेकिन घर मे ताला लटका हुआ मिला..उनका फोन भी बंद आ रहा है। अब उनका सीडीआर निकाला जाएगा।
आपको बता दें डॉ एसएल आदिले पर डीकेएस अस्पताल की एक काउंसलर ने नौकरी का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। युवती ने एसएसपी के पास इसकी शिकायत की थी, जिसके बाद मामले में पुलिस ने एफआईआर करते हुए उसका बयान दर्ज किया था।