रायपुर। पूर्व डीएमई डॉ. एसएल आदिले की सरकार संविदा नियुक्ति खत्म की जा रही है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग विभाग की सहमति मिलने के बाद से अब स्वास्थ्य विभाग जल्द की इस संबंध में आदेश जारी करने जा रहा है.
बता दें कि अपने पूरे कार्यकाल के दौरान किसी न किसी वजह से चर्चा में रहे पूर्व संचालक, चिकित्सा शिक्षा डॉ. एसएल आदिले के खिलाफ पिछले महीने एक नर्सिंग काउंसलर ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए महिला थाने में शिकायत की थी. महिला काउंसलर की शिकायत के बाद मामले में एफआइआर दर्ज की गई थी. एफआइआर दर्ज होने के बाद से ही डॉ.आदिले मोबाइल फोन बंदकर शंकर नगर स्थित घर से गायब हो गए थे.
पीड़ित महिला का आरोप है कि परीक्षा को लेकर उनका साल 2017 में डॉ.आदिले से संपर्क हुआ था. इस दौरान जब एक बार वह वर्ष जनवरी 2018 में किसी काम से रायपुर आई, तब डॉ.आदिले को कॉल किया था. इसके बाद डॉ. आदिले ने उसे स्कूटी पर बैठाकर अपने घर ले गए थे, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सरकार ने अब डॉ. आदिले की संविदा नियुक्ति समाप्त करने का फैसला ले लिया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग से सहमति भी मिल गई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग जल्द ही इस संबंध में आदेश जारी करने जा रहा है.