सत्यपाल राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने राजधानी रायपुर के सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण किया. इसमें डॉ. आलोक शुक्ला ने मेकाहारा और जिला अस्पताल पंडरी का निरीक्षण किया. मेकाहारा हॉस्पिटल में स्त्री रोग विभाग के कायाकल्प में लापरवाही को लेकर फटकार लगाई. प्रमुख सचिव कचरा और कबाड़ साफ़ करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम भी दिया है. ज़िला में बढ़ते मरीज़ों की संख्या को देखते हुए सुबह 7 बजे से OPD पंजीयन काउंटर खोलने के निर्देश दिए हैं.
स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला आज राज्य के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल मेकाहारा और जिला अस्पताल पंडरी का निरीक्षण किया. मेकाहारा में निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव हॉस्पिटल में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर जमकर फटकार लगाई.
स्त्री रोग विभाग में कायाकल्प का काम गृह निर्माण मंडल द्वारा किया जा रहा है. जहां कार्य में लापरवाही के कारण धीमी गति से कार्य एवं कबाड़ के ढेर को देखते हुए प्रमुख सचिव ने फटकार लगाई. 24 घंटे का जल्द ही मैडम देते हुए कहा कि का भार और कचरा को हटाते हुए कार्य में गति लाएं.
READ MORE- Mullah Baradar Taliban Co-Founder in Kabul for Government Talks
वहीं जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान भी अव्यवस्था से नाराज़ दिखे. साथ ही हॉस्पिटल में भर्ती मरीज़ों की संख्या को देखते हुए 9 बजे से पंजीयन का समय बदलने का 7 बजे से OPD पंजीयन काउंटर खोलने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कल से ऑनलाइन पंजीयन जिला अस्पताल पंडरी में किया जा रहा है. अब मरीज़ घर बैठे OPD के लिए पंजीयन कर सकते हैं. इसका भी जायज़ा लिया.
प्रमुख सचिव डॉक्टर आलोक शुक्ला ने कहा कि हॉस्पिटल की व्यवस्था को सुधारने और सुविधाओं में विस्तार करने के लिए निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि मरीज़ों को बेहतर इलाज मिले. उनको किसी भी तरह की परेशानी न हो. निरीक्षण के दौरान आवश्यकतानुसार दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक