![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
फतेहगढ़ साहिब. फतेहगढ़ साहिब लोकसभा हलका से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार डा. अमर सिंह दूसरी बार सांसद बने हैं, जिन्हें कुल 3,32,591 वोट मिले हैं. उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह जीपी से रहा और जीपी को 2,98,389 वोट मिले. इसी प्रकार भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार गेजाराम वाल्मीकि को 1,27,521, शिरोमणि अकाली दल के बिक्रमजीत सिंह खालसा को 1,26,730 वोट मिले. डा. अमर सिंह को 34202 वोटों की बढ़त मिली.
जिला चुनाव अधिकारी कम डिप्टी कमिश्नर परनीत शेरगिल ने डा. अमर सिंह को जीत का सर्टीफिकेट प्रदान किया, जिसे डा. सिंह ने अपनी पत्नी के साथ हासिल किया. गौरतलब है कि 2019 के चुनावों में फतेहगढ़ साहिब में 15,02,861 वोटर थे, जिसमें 9 क्षेत्रों में 9,85,948 वोट पोल हुए थे और वोट फीसदी 65.68 रहा था. डा. अमर सिंह का मुकाबला शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार दरबारा सिंह गुरु के साथ था.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/06/loksabha-result-2024-punjab.png)
डॉ. अमर सिंह ने पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा था और 93,898 अधिक वोट लेकर जीत दर्ज की थी. किंतु, इस बार भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गेजा राम वाल्मीकि चुनाव मैदान में थे, जिन्हें 1,27,521 वोट मिले, जिसमें राम मंदिर फैक्टर ने कांग्रेसी की लीढ़ को इस बार कम कर दिया. वहीं शिरोमणि अकाली दल पिछले 15 वर्षों से फतेहगढ़ साहिब में अपना खाता तक नहीं खोल सका. 2009 में फतेहगढ़ साहिब पहली बार लोकसभा हलका बना था तो सुखदेव सिंह लिबड़ा सांसद बने थे.
इसके बाद 2014 में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरिंदर सिंह खालसा सांसद बने. उसके बाद 2019 में कांग्रेस के डा. अमर सिंह सांसद बने जिनका मुकाबला शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार दरबारा सिंह गुरु के साथ था और अब 2024 में फिर डा. अमर सिंह 34202 अधिक वोट लेकर सांसद बने.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक