रायपुर- डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर सामान्य व्यक्ति नहीं थे वे महामानव थे. उन्होंने न केवल भारत को बल्कि पूरे विश्व को एक जीवन दर्शन दिया है. बाबा साहब ने भविष्य के भारत की छोटी से छोटी बातों को समझकर, कल्पना करते हुए देश के संविधान की रचना की, यह आने वाली हर पीढ़ी याद रखेगी.

डॉ. भीमराव अम्बेडकर का नाम केवल एक नाम ही नहीं बल्कि एक महान आन्दोलन है. उन्होंने समाज को जिस नजरिये से देखा और समझा यह केवल बाबा साहब ही कर सकते थे. उन्होंने दबे, कुचले, निचले, गरीब तबके के लोगों के अधिकारों की रक्षा की, उनके सामाजिक समभाव, सम्मान, उत्थान की दिशा में प्रयास किया, उन्हें उचित स्थान दिलाने में अपनी पूरी शक्ति लगा दी. आज पूरा राष्ट्र उनके प्रयासों के लिए उन्हें नमन करता है. हमारी सरकार ने भी अपने कार्यकाल में डॉ. अम्बेडकर के विचारों को योजनाओं के माध्यम से धरातल पर उतारकर काम किया है. डॉ. अम्बेडकर एक स्वप्न दृष्टा थे.

डॉ. अम्बेडकर एक दिव्य पुरुष थे – भाजपा प्रदेशाध्यक्ष

डॉ. अम्बेडकर का पुण्य स्मरण करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने कहा कि बाबा साहब ने समाज के उन लोगों को चिन्हांकित किया जो समाज में हमेशा उपेक्षित रहे. ऐसे लोगों के अधिकारों के लिए उन्होंने देश भर में अलख जगाई. अपने प्रभाव-ज्ञान का उपयोग कर भारत को सामाजिक समरसता का भाव दिया है.

अपने से नीचे के व्यक्ति को सहयोग करने उनके जीवन को ऊंचा उठाने का जिस तरह से देश में मन: स्थिति बनायी और वातारवरण तैयार किया है, यह कोई साधारण व्यक्ति नहीं कर सकता था. बाबा साहब कोई दिव्य पुरुष-जैसे थे इसी कारण वे समाज में उपेक्षित लोगों के कल्याण के लिए सफलता पाये. यही कारण है कि डॉ. अम्बेडकर को आज संपूर्ण हिन्दुस्तान आदर के भाव से देखता है.

डॉ. अम्बेडकर अपने कार्यों से इतिहास पुरुष हुए – कौशिक

विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर अपने कार्यों से, विचारों से इतिहास पुरुष हुए हैं. हमें भी अपने जीवन शैली में उनके आदर्शों विचारों को शामिल कर सभी के सहयोग के लिए सोचना चाहिए. डॉ. भीमराव का जीवन हम सबके लिए आदर्श है. उन्होंने डॉ. साहब के प्रति अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया. उन्होंने कहा कि बाबा साहब वास्तव में भारत रत्न थे. श्री कौशिक ने कहा कि हमें इस बात का गर्व है कि भाजपा समर्थित गठबंधन की सरकार ने उन्हें भारत रत्न का सम्मान दिया, जिसके कारण वास्तव में यह सम्मान ही सम्मानित हुआ.