दिल्ली। देश के करोड़ों दलितों के आदर्श डॉ. भीमराव अंबेडकर के मुंबई स्थित आवास ‘राजगृह’ में मंगलवार शाम कुछ शरारती तत्वों ने तोड़फोड़ की।
दरअसल, शाम को अंधेरे का फायदा उठाकर देश के सम्मानित दलित नेता और संविधान निर्माता डा. अंबेडकर के घर पर कुछ अराजक तत्वों ने तोड़फोड़ की। अपनी करतूत को छिपाने के लिए इन उपद्रवियों ने घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ डाला। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।
घटना के बारे में पता चलते ही महाराष्ट्र में हड़कंप मच गया। डा. अंबेडकर के अनुयायियों में घटना को लेकर काफी गुस्सा है वहीं महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने ट्वीट कर इस घटना की जानकारी दी और इसकी निंदा की। अब पुलिस की कई टीमें आरोपियों को पकड़ने के लिए लगाई गई हैं।