शनिवार को कोटद्वार में डॉ. एपीजे कलाम जनपद स्तरीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें इसरो के वैज्ञानिक और दुगड्डा निवासी दीपक अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उन्होंने बाल वैज्ञानिकों का मार्गदर्शन किया.
एससीईआरटी एवं समग्र शिक्षा अभियान के संयुक्त तत्वाधान में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम विज्ञान महोत्सव – 2023 का जनपद स्तरीय पौड़ी का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्रयान- 3 मिशन से जुड़ें इसरों के वैज्ञानिक डॉ. दीपक कुमार अग्रवाल और कार्यक्रम सहसयोजक खंड शिक्षा अधिकारी अयाजुद्दीन ने श्री गुरु राम राय पैरामेडिकल कॉलेज पदमपुर, कोटद्वार में किया. जिसमें पौड़ी गढ़वाल के समस्त 15 विकासखंडों के लगभग 420 बाल वैज्ञानिकों ने बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं विज्ञान नाटक प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया.
समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. दीपक कुमार अग्रवाल द्वारा बाल वैज्ञानिकों द्वारा बनाये गए विज्ञान मॉडल एवं विज्ञान नाटकों की अति सराहना की गई. उन्होने कहा कि सरकारी स्कूल के बच्चों द्वारा विशम परिस्थितियों में भी इस प्रकार का प्रदर्शन करना सराहनीय है. उन्होनें अपने चन्द्रयान टीम के अभियान से जुड़े कई अनुभवों को मंच से साझा किया.