कुंदन कुमार/ पटना। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि आतंकी हमले में शामिल जो भी सोलह सत्रह लोग बच गए हैं वह आसमान में विलय हो या धरती में गिर जाए उनको हम पकड़ के ढूंढ के जरूर मारेंगे। डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा की विशेष सत्र चलाकर सेना को सम्मान देने की विषय पर हो चर्चा रही है। हम किसी भी देश को हथियाने के मिजाज में नहीं है और ना ही POK को हथियाने के मिजाज में है।
आंख मिचौली का खेल चल रहा
पाकिस्तान में तख्ता पलटने में देर नहीं लगती। प्रधानमंत्री के एलान के बाद सेना ने की गुस्ताख ! पाकिस्तानी सेना और प्रधानमंत्री में आंख मिचौली का खेल चल रहा है। छपरा के शहीद देश को गौरवान्वित करने वाले जवान मोहम्मद इम्तियाज के परिवार के साथ पूरा पक्ष और विपक्ष खड़ा है।
चीन का डबल गेम सामने आया
उधर आतंकवाद और पाकिस्तान (terrorism and pakistan) के मुद्दे पर एक बार फिर चीन का डबल गेम सामने आया है। चीन एक तरफ तो जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। वहीं फिर पाकिस्तान को अपना मजबूत दोस्त बताते हुए उसे समर्थन देना जारी रखा। इसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद अब शांति का ड्रामा कर रहा है। चीन के विदेश मंत्री वांग यी (Wang Yi) ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार से बातचीत में पाकिस्तान को ‘आयरन क्लैड फ्रेंड’ बताया। जबकि भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से बातचीत में पहलगाम हमले की निंदा की और आतंकवाद के खिलाफ चीन की प्रतिबद्धता को दोहराया।
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें