रायपुर. राजधानी रायपुर के समता कॉलोनी स्थित पेटल्स हॉस्पिटल में दिल्ली से एक डॉक्टर हर गुरूवार को आएंगे. ये डॉ है गौरव खारया. इस डॉक्टर की ओपीडी शुल्क जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.

इनकी ओपीडी है 800 रुपए. यही नहीं इनका दावा है कि उन्हें आईसीएमआर से 25 लाख रुपए का ग्रांट मरीजों में सिकलसेल की कुछ खास जांच के लिए मिला है.

अब ये 100 मरीजों के सैंपल कलेक्ट कर फ्री में टेस्ट करेंगे, लेकिन नियमों के मुताबिक आईसीएमआर से किसी भी प्रकार का ग्रांट मिलने के बाद कोई डॉक्टर मरीजों से पैसे नहीं ले सकते है.

यानि अब राजधानी में फ्री जांच के नाम पर अवैध वसूली भी शुरू हो गई है. सूत्रों के मुताबिक इस डॉक्टर ने अब तक अपना रजिस्ट्रेशन छत्तीसगढ़ में नहीं कराया है और गुरुवार को अपनी पहली ओपीडी भी यहां समता कॉलोनी में शुरू कर दी.

अब देखना ये होगा कि छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल इस डॉक्टर के खिलाफ क्या कार्रवाई करते है. इस पूरे मामले की जानकारी पेटल्स हॉस्पिटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में डॉ पूजा धुप्पड़ और डॉ गैरव खारया ने खुद दी.