नई दिल्ली। एलोपैथी के इलाज पर टिप्पणी करने वाले योगगुरू बाबा रामदेव की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के महासचिव डॉ. जयेश लेले ने रामदेव के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. ये शिकायत दिल्ली के आईपी एस्टेट थाने में दर्ज कराई गई है. शिकायत में कहा गया है कि रामदेव कोरोना के इलाज को लेकर भ्रम फैला रहे हैं, जो एक अपराध है.

रामदेव के खिलाफ शिकायत दर्ज

दरअसल, एलोपैथी पर विवादास्पद बयान के बाद स्वामी रामदेव के खिलाफ इंडियन मेडिकल असोसिएशन का हमलावर रुख जारी है. पीएम से शिकायत और 1000 करोड़ के मानहानि के केस के बाद अब दिल्ली में भी उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. IMA की तरफ से महासचिव डॉ. जयेश लेले ने यह शिकायत दर्ज कराई है.

मेडिकल समुदाय को नुकसान पहुंचा रहे रामदेव

दिल्ली के IP स्टेट पुलिस स्टेशन में दी गई शिकायत में IMA की तरफ से कहा गया है कि स्वामी रामदेव लोगों के मन में वैक्सीन को लेकर शंका पैदा कर रहे हैं. सरकारी कर्मचारियों के काम में बाधा डाल रहे हैं. शिकायती पत्र में आगे कहा गया है कि योग गुरु और उनके सहयोगी गलत नीयत से, मेडिकल समुदाय और आम जनता को नुकसान पहुंचाने का काम किया है. इस साजिश में रामदेव के साथ शामिल लोगों की जांच की जाए. इस संबंध में एफआईआर दर्ज की जाए.

गौरतलब है कि स्वामी रामदेव का एलोपैथी और डॉक्टरों पर आपत्तिजनक बयान देते हुए वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. इसके बाद से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन योग गुरु पर लगातार हमलावर है. उनपर भ्रम फैलाने का आरोप लगा रहा है. हाल ही IMA ने बाबा रामदेव के खिलाफ 1,000 करोड़ रुपये की मानहानि का नोटिस भी भेजा है. साथ ही उनपर कार्रवाई को लेकर IMA ने पीएम मोदी तक को पत्र लिखा है.

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक