रायपुर। एकता नगर सेवा समिति ने एक नेक पहल की है, जिसके तहत ये फ्री में इलाज करते हैं. मां की याद में बेटे ने सीता दंत एक्सप्रेस की शुरूआत की थी, जो आज लोगों के लिए वरदान से कम नहीं है. फ्री में सेवाएं दे रहे हैं.
इसी कड़ी में आज दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जहां लोगों का फ्री में इलाज किया गया. शिवर में 150 मरीजों की जांच की गई, जिसमें 27 मरीजों का इलाज किया गया. इसके साथ ही सभी रोगियों को आवश्यकता अनुसार दवाईयां दी गई.
बता दें कि इस शिविर का आयोजन डॉ. जितेंद्र सराफ औऱ डॉ. प्रिया सराफ के नेतृत्व में किया गया. इस दौरान रायपुर के गुढ़ियारी में एकता नगर चौक पर मरीजों का इलाज किया गया.
शिविर में डॉ. स्वपनिल औऱ डॉ. शिवानी भी रहीं, जिन्होंने आधुनिक मशीनों से मरीजों के दांतों की जांच की. इसके बाद इलाज भी किया. मरीजों को फ्री में इलाज मिलने से गरीब वर्ग के लोगों के साथ अन्य लोगों को भी सुविधाएं दी गई.
डॉ. जितेंद्र सराफ बताते हैं कि हर रविवार वे शिविर लगाकर इलाज करते हैं, ताकि लोगों को कुछ हद तक मदद मिल सके. इसके लिए वे अपने एंबुलेंस में ही अस्पताल खोल दिए हैं. जहां से मरीजों का इलाज करते हैं.