नई दिल्ली। देशभर में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना वायरस एक के बाद एक बड़े-बड़े हस्तियों को अपने आगोश में लेते जा रहा है. हाल ही में कोरोना वायरस से इंडियन मेडिकल असोसिएशन (IMA) के पूर्व निदेशक और पद्मश्री से सम्मानित डॉ. KK अग्रवाल का निधन हो गया.
वह पिछले कई दिनों से कोरोन संक्रमण से जूझ रहे थे. संक्रमण गंभीर होने के बाद उन्हें दिल्ली एम्स के ICU में भर्ती कराया गया था. डॉ. के के अग्रवाल ने खुद ही कुछ दिनों पहले अपने ट्विटर के माध्यम से जानकारी दी थी कि वह कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उनका निधन चिकित्सा जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है.
कोरोना से जंग हार गए डॉ. KK अग्रवाल
पदमश्री से सम्मानित डॉक्टर KK अग्रवाल की कोरोना वायरस के कारण मौत हुई है. केके अग्रवाल के परिवार ने बताया कि उन्होंने कल रात साढ़े 11 बजे आखिरी सांस ली. केके अग्रवाल की उम्र 62 साल थी और वह करीब एक हफ्ते से वेंटीलेटर पर थे.
— Dr K K Aggarwal (@DrKKAggarwal) May 17, 2021
एम्स में चल रहा था इलाज
केके अग्रवाल के परिवार ने आज सुबह उनके ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके उनकी मौत की जानकारी दी है. कोरोना से संक्रमित होने के बाद KK अग्रवाल को राजधानी दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां कई दिनों से उनका इलाज चल रहा था, लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका.
वैक्सीन की दोनों खुराक ली थीं
दो महीने पहले ही अग्रवाल ने वैक्सीन की दोनों खुराक भी ली थीं, लेकिन बीते माह वह संक्रमण की चपेट में आ गए. डॉ. केके अग्रवाल को कोरोना संक्रमण के बाद एम्स के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. KK अग्रवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बीते 28 अप्रैल को जानकारी दी थी कि वह कोरोना संक्रमित हैं.
यूट्यूब चैनल से मरीजों को देते थे सलाह
डॉ केके अग्रवाल का एक यूट्यूब चैनल भी था, जिसपर वह वीडियो बनाकर कोरोना वायरस समेत कई अन्य बीमारियों के बारे में लोगों को जानकारी और सलाह भी देते थे. डॉ अग्रवाल करीब दो हफ्ते पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था.
डॉ केके अग्रवाल कार्डियोलॉजिस्ट थे और हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया के चीफ थे. अग्रवाल को साल 2010 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
इसे भी पढ़ें: EXCLUSIVE: सिलगेर के ग्रामीणों का आरोप, पुलिस की गोली से 9 लोगों की मौत,15-20 ग्रामीण घायल, देखिए LIVE फायरिंग का VIDEO…
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक