सत्यपाल राजपूत, रायपुर। कोरोना काल में अस्पतालों में काम करने वाले डॉक्टरों और स्टाफ बड़ी संख्या में संक्रमित हुए. मरीजों का इलाज करते हुए कई स्वास्थ्य कर्मियों की जान भी चली गई. इससे डॉक्टरों में भय का वातावरण निर्मित हो गया था. ऐसे में लगातार अपनी सेवा देना एक चुनौती बन गई थी. संक्रमण से बचने रोटेशन कर काम ली जा रही थी, लेकिन रायपुर के डॉक्टर नरेश साहू बिना छुट्टी कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा में लगे रहे. उन्होंने लगातार कोविड अस्पताल में लगातार 100 दिन की ड्यूटी की, जो अपने आप एक रिकार्ड है. उनका कहना है कि जब तक छत्तीसगढ़ में कोरोना संकट टल नहीं जाता, तब तक बिना छुट्टी के अपनी सेवा देते रहेंगे.

हर किसी के परिवार में कुछ चुनौती होती है. डॉ नरेश साहू के भी परिवार है, छोटे-छोटे बच्चे हैं, ड्यूटी के दौरान एक पल ऐसा भी आया कि एक ओर कोविड सेंटर में मरीज की हालात बिगड़ रही थी, मरीज को डॉक्टर की आवश्यकता थी, तो दूसरी ओर घर से सूचना मिली कि उनकी दादी नहीं रही. ऐसे में डॉ नरेश ने अपने जिम्मेदारी को चुना औऱ पहले गुढ़ियारी कोविड सेंटर पहुंचे और मरीज की जान बच गई. फिर वहीं से वीडियो कॉल से अपनी दादी का अंतिम दर्शन कर विदाई दी. डॉ नरेश साहू द्वारा पेश की गई यह सेवा भाव एक मिसाल बन चुकी है.

गुढ़ियारी कोविड सेंटर में आज तक एक भी कोरोना पीड़ित मरीज की मौत नहीं हुई है. वहीं अच्छी बात यह है कि कोविड हॉस्पिटल में ड्यूटी के दौरान एक भी स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव नहीं हुए.

डॉ नरेश साहू ने बताया कि कोविड सेंटर में निरंतर बिना छुट्टी लिए 101 दिन का ड्यूटी कर चुका हूं. एक दिन में 650 मरीज भर्ती हुए, जिनमें से 620 मरीज कोरोना के जंग जीत कर घर वापस जा चुके हैं. अभी वर्तमान में 30 मरीज भर्ती हैं. साथ ही कहा कि निरंतर ड्यूटी करता रहूंगा. जब तक छत्तीसगढ़ कोरोना महामारी मुक्त नहीं हो जाता है. जैसे युद्ध के समय सैनिक सीमा नहीं छोड़ते हैं, उसी प्रकार मैं अस्पताल नहीं छोडूंगा.

सेंटर में मरीजों का प्रतिदिन सुबह शाम ऑक्सीजन लेवल, बुखार, बीपी, शुगर जांच किया जाता है. संगीत योगा के माध्यम से तनाव मुक्त किया जाता है. मरीज को नहीं लगता कि वह अस्पताल में है उसे लगता है कि वह घर पर हैं यहां अनेक रोगों से पीड़ित मरीज सेंटर पर आए थे, जिनमें कैंसर, टीबी, हृदय रोग, बीपी, एचआईवी, गर्भवती महिलाएं बच्चे कोरोना पॉजिटिव थे. इनका सफल इलाज कर घर वापस जा चुके हैं.

कोविड टीम में डॉ नरेश साहू प्रभारी अधिकारी नर्सिंग ऑफिसर कल्पनासाहू, एमपीड्ब्लू प्रदीप नायक, प्रदीप पटेल, छबीलाल, देवेंद्र, रूपनारायण, पूजा रानी शर्मा अंतरा वर्मा, एनएम ममता वर्मा पुष्पा, विश्वास किरण वर्मा अन्य लोग टीम में है.