कुंदन कुमार, पटना। Bihar Hijab Controversy: हिजाब विवाद को लेकर सुर्खियों में आईं आयुष चिकित्सक डॉ. नुसरत परवीन ने आखिरकार 23 दिनों बाद अपनी नौकरी ज्वाइन कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार डॉ. नुसरत प्रवीण पटना सदर अस्पताल में ज्वाइन किया, जहां उन्होंने औपचारिक रूप से अपना योगदान दे दिया है।
नुसरत परवीन ने सिविल सर्जन के पास नहीं जाकर सीधे विभाग में योगदान दिया है। बता दें कि आज 7 जनवरी को नौकरी ज्वाइन करने का नुसरत परवीन के पास आखिरी मौका था। 7 तारीख तक नौकरी नहीं ज्वाइन करने पर उनकी नौकरी को रद्द कर दिया जाता। हालांकि कल 6 जनवरी को ही उन्होंने नौकरी ज्वाइन कर ली थी।
मेडिकल फिटनेस के बाद हुई ज्वाइनिंग
मामले की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि, नुसरत प्रवीण की जॉइनिंग प्रक्रिया कल यानी 6 जनवरी को पूरी कर ली गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि कल ही नुसरत का मेडिकल परीक्षण कराया गया था और मेडिकल फिटनेस रिपोर्ट आने के तुरंत बाद उन्होंने विभाग में अपना योगदान दे दिया है।
सीएम पर हिजाब हटाने का लगा था आरोप
गौरतलब है कि बीते दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें मुख्यमंत्री पर एक महिला चिकित्सक का हिजाब हटाने का आरोप लगा था। वीडियो सामने आने के बाद यह मामला तेजी से तूल पकड़ने लगा और राजनीतिक बहस का विषय बन गया और नुसरत परवीन ने ज्वाइनिंग से मना कर दिया। इस दौरान विभाग द्वारा कई बार उनकी ज्वाइनिंग को लेकर तारीख भी बढ़ाई गई।
ये भी पढ़ें- Ease of Living पर नीतीश सरकार का बड़ा फैसला: हफ्ते में दो दिन अफसरों से होगी जनता की सीधी मिलेगी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


