रायपुर। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में धूल और प्रदूषण इतना अधिक है कि हमारे बाल और चेहरे काफी ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं, इससे बचने के लिए लोग डॉक्टर के पास जाने से बचते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि ट्रीटमेंट से उनकी खूबसूरती खराब हो जाएगी. लेकिन रायपुर के शंकर नगर स्थित डॉ पॉल्स एक ऐसा क्लिनिक है, जो बीते 6 वर्षों से अपनी विश्वसनीयता बनाए हुए हैं. इस क्लीनिक में अब तक करीब 7 हजार लोगों ने अपना इलाज कराया है और सभी को बेहतर परिणाम भी मिले है.

डॉ पॉल्स क्लिनिक के 6 वर्ष पूरे होने पर डॉ. रश्मि दुबे ने बताया कि 12 दिसंबर 2014 को छत्तीसगढ़ में इसे लॉन्च किया गया था, जहां 6 सालों में 7000 से ज्यादा लोग अपना इलाज करा चुके हैं, और सभी परिणाम से खुश हैं. उन्होंने बताया कि हमारे पास ट्रांसप्लांटेशन के साढ़े 4 सौ से ज्यादा केस सामने किए हैं, जिसका इलाज बिना किसी तकलीफ के किया गया है. उन्होंने बताया कि क्लीनिक में कॉस्मेटिक सर्जरी भी होती है, जिसके लिए धमतरी, राजनांदगांव, जगदलपुर, अंबिकापुर के अलावा उड़ीसा और दिल्ली से भी मरीज आते हैं.

डॉ रश्मि ने बताया कि काफी लोग ऐसे है जो डरते है कि हेयर ट्रांसप्लांट से उनके स्किन को नुकसान होगा, लेकिन अगर सही जगह से आप इलाज कराते है तो आपको किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होगी. उन्होंने बताया कि हेयर ट्रांसप्लांट एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें मरीज की पूरी हिस्ट्री खंगालनी होती है. कॉस्मेटिक्स के इलाज की भी वही प्रक्रिया है, किसी भी पेशेंट की इलाज से पहले हम पेशेंट की हिस्ट्री देखते है, कॉस्मेटोलॉजी में जो प्रोसिजर होता है, उसमें भी मरीजों को डरने जरूरत नहीं है.

डॉ पॉल्स क्लिनिक में किए जा रहे उपचार से मरीज संतुष्ट नजर आते हैं. मरीज राहुल ने बताया कि उन्हें एक्ने की समस्या थी. स्किन बहुत काली हो चुकी थी, लेकिन पहले और अब की स्किन में बहुत ज्यादा फर्क है. यहां काफी अच्छे से इलाज करते हैं. नेहा को भी एक्ने की समस्या थी. वह कहती है कि एक्ने होते थे और ठीक होने के बाद चेहरे पर दाग छोड़ जाते थे, जिसका सही इलाज डॉ रश्मि ने किया. मैं और भी लोगों से कहना चाहूंगी कि एक बार क्लीनिक आकर देखें.

प्रीति बताती हैं कि मेकअप करने के बाद भी मुझे कॉन्फिडेंस नहीं आता था, लेकिन अब मेरी स्किन इतनी ग्लो करती है कि मैं बिना मेकअप के ही कॉन्फिडेंट हूं. सौरभ ने बताया कि मैं 8 साल से बालों के झड़ने की समस्या से जूझ रहा था, मैंने डॉ रश्मि दुबे से संपर्क किया और उन्होंने मुझे हेयर ट्रांसप्लांट की सलाह दी, और मैंने उनकी सलाह मानकर अपना हेयर ट्रांसप्लांट कराया, दिसंबर 2019 से अब तक मैं अपने रिजल्ट से बहुत ज्यादा खुश हूं.