पुरुषोत्तम पात्रा, गरियाबंद। राजधानी के सरकारी अस्पताल अंबेडकर में पदस्थ नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ पुनीत गुप्ता गुरुवार को किडनी रोग प्रभावित सुपेबेड़ा गांव पहुंचे. डॉ पुनीत गुप्ता ने ग्रामीणों से मुलाकात की और उन्हें अंबेडकर अस्पताल में इलाज कराने की नसीहत दी. उन्होंने बताया कि अंबेडकर में सुपेबेड़ा के नाम से एक अलग वार्ड बनाया गया है.
डॉ ने बताया कि देवभोग सीएचसी में जल्दी ही जापान से डायलिसिस मशीन मंगाकर स्थापित की जाएगी. जिसके बाद से यहां किडनी रोग का इलाज संभव हो पाएगा.
आपको बता दे कि सुपेबेड़ा में किडनी की बीमारी से अब तक 56 लोगों की मौत हो गई है. पिछले तीन माह से चल रहे जांच के दरम्यान चिन्हांकित 18 गम्भीर लोगों में से 3 ने दम तोड़ दिया है. इस मामले को लेकर मीडिया में आई खबर और विपक्ष का सरकार के खिलाफ हमले के बाद सुपेबेड़ा में मरीजों का उपचार नए सिरे से शुरु कर दिया है.
डॉक्टर गुप्ता पहली बार सुपेबेड़ा पहुंचे थे. इससे पहले मई माह में देवभोग पहुंचकर उपचार की औपचारिकता पूरी की थी. स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता के बाद ग्रामीणों में एक बार फिर उम्मीद की किरण जागी है.