हेमंत शर्मा, रायपुर. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के दामाद डीकेएस हॉस्पिटल के पूर्व अधीक्षक डॉ. पुनीत गुप्ता ने जिला न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन लगाया है. मामला कांग्रेस नेता डॉ. राकेश गुप्ता द्वारा की पुलिस अधीक्षक से शिकायत से जुड़ा हुआ है.
कांग्रेस नेता डॉ राकेश गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए डॉ. पुनीत गुप्ता पर समय से पहले परीक्षा में बैठकर MD की डिग्री लेने की शिकायत की थी. डॉ. पुनीत गुप्ता ने अपनी जमानत याचिका में अपने खिलाफ षड़यंत्र रचने और जानबूझकर फंसाने की बात कही है. इस याचिका पर 3 मई को सुनवाई होगी. डॉ. गुप्ता ने याचिका लगाते हुए कहा कि उन्हें अंतागढ़ और डीकेएस अस्पताल में हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है, उन्हें अब फंसाने की साजिश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : डॉ. पुनीत गुप्ता को तीसरी बार जारी होगा नोटिस, अबकी बार नहीं आए तो जमानत रद्द करने न्यायालय जाएगी पुलिस