हेमन्त शर्मा,रायपुर. 50 करोड़ घोटाले के आरोपी डॉ. पुनीत गुप्ता की अग्रिम जमानत याचिका खारिज करवाने रायपुर पुलिस सुप्रीमकोर्ट पहुंची है. आज सबुह डॉ पुनीत गुप्ता बयान देने गोलबाजार थाना पहुंचे थे, लेकिन जिस तरह से पुलिस को पुनीत से जांच मामले पर सहयोग की अपेक्षा थी ऐसा हुआ नहीं. पुनीत गुप्ता ने जांच में सहयोग नही किया है .इसे ही आधार बना पर अग्रिम जमानत खारिज करवाने की पुलिस सुप्रीम कोर्ट पहुंची है.
एसएसपी आरिफ शेख ने बयान देते हुए कहा कि हम लोगों ने डॉ. पुनीत गुप्ता को तीसरा नोटिस दिया था इसमे वो आए नहीं थे, चौथे नोटिस में आज वो थाने उपस्थित हुए थे. उसके पश्चात जांच टीम को उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया.इस दौरान उनसे 50 सवाल पूछे गए हालांकि नाम, पते और पिता के नाम को छोड़कर डॉ. पुनीत ने किसी भी सवाल का जवाब ठीक से नहीं दिया. ऐसे में बहुत सारे प्रश्न डॉ. पुनीत गुप्ता से पूछने बाकी रह गए हैं .
एसएसपी शेख ने कहा कि जल्द ही पुनीत गुप्ता नोटिस देकर बयान के लिए बुलाया जाएगा. इसी मामले को लेकर डॉ पुनीत गुप्ता की अग्रिम जमानत याचिका खारिज करवाने गोलबाजार पुलिस सुप्रीमकोर्ट पहुंची है मंगलवार को पुलिस की याचिका पर सुनवाई होगी. सिटी एएसपी और गोलबाजार टीआई सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे.डॉ पुनीत गुप्ता ने जांच में सहयोग नही किया था.इसे ही आधार बना पर अग्रिम जमानत खारिज करवाने की पुलिस सुप्रीम कोर्ट पहुंची है.
इसे भी पढ़ें …