प्रशांत सिंह, जांजगीर-चांपा। करनी सेना के राष्ट्रीय डॉ. राज शेखावत आज जांजगीर पहुंचे। उन्होंने क्षत्रिय स्वाभिमान और नारी अस्मिता के लिए सात दिसंबर को रायपुर में होने वाले महापंचायत में शामिल होने के लिए सर्व क्षत्रिय समाज को न्योता दिया।


इस दौरान डॉ. राज शेखावत ने कहा कि तोमर बंधु के ऊपर जो जांच चल रही है उस विषय में करनी सेना दखल नहीं देगी। मामले की जांच हो। न्यायालय से जो फैसला आएगा उसका सम्मान किया जाएगा। जिस तरह से पुलिस के कुछ जवानों ने मानवाधिकार का हनन किया है और महिलाओं को अपमानित किया है, इस मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए महापंचायत का आयोजन किया जाएगा और शासन से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा, इस महापंचायत में छत्तीसगढ़ के अलावा देशभर से क्षत्रिय समाज के लोग शामिल होंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

