रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के पक्ष में लगातार प्रचार कर रहे हैं, चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. आरंग में जिला पंचायत सदस्य के लिए भाजपा प्रत्याशी ममता साहू के लिए प्रचार करने पहुँचे. यहाँ उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार जमकर निशाना साधा. रमन सिंह ने कहा कि ‘कांग्रेस सरकार भय और आतंक की सरकार हो गई है’.

उन्होंने यह भी कहा कि सत्ता में आने से पहले जो भी वादा कांग्रेस ने किया था उनमें से एक भी वादें को सही तरीके से पूरा नहीं किया है. किसानों की कर्जा माफी की बात करने वाली कांग्रेस सरकार ने धान खरीदी की अव्यवस्थाओं से किसानों को परेशान कर दिया है. किसान हलाकान और सरकार एक बाद एक नियम बनाते और बदलते जा रही है. कांग्रेस सरकार ने किसानों को सिर्फ ठगने का काम किया है.

उन्होंने यह भी कहा कि शराबबंदी का वादा भी सिर्फ कमेटियों तक ही सीमित है. वहाँ से आगे फाइल बढ़ ही नहीं रही है. गाँव-गाँव में शराब पहुँचाई जा रही है. लगातार आपराधिक घटनाएँ हो रही है. राजधानी रायपुर में अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सरकार का कहीं भी प्रशासन पर नियंत्रण नहीं दिख रहा है. नरवा-गरवा, घुरवा-बारी योजना भी दम तोड़ती नजर आ रही है. उन्होंने ग्रामीण मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशी को जीताने की अपील करते हुए कहा कि ऐसी झूठी सरकार को सबक सीखाएंगे और दिखाएंगे कि जनता की ताकत  है क्या.