नई दिल्ली- दिल्ली दौरे पर गए मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की है. शाह से हुई उनकी इस मुलाकात का ब्यौरा फिलहाल सामने नहीं आया है, लेकिन चर्चा है कि राजनीतिक मुद्दों के साथ-साथ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के परिजनों द्वारा सिरपुर के जलकी गांव में फाॅरेस्ट लैंड पर बनाए गए रिसाॅर्ट मामले पर भी बुनियादी चर्चा हुई है. हालांकि दिलचस्प पहलू ये भी है कि जिस वक्त डाॅ.रमन सिंह ने शाह से मुलाकात की, ठीक उससे कुछ वक्त पहले ही बृजमोहन अग्रवाल ने अमित शाह से मुलाकात की थी.
जमीन विवाद में घिरे सरकार के कद्दावर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का दिल्ली दौरे के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से की गई मुलाकात भी सुर्खियों में हैं. हालांकि इस मुलाकात को औपचारिक बताया जा रहा है. लेकिन जिन हालातों में बृजमोहन ने शाह से मुलाकात की है, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि जमीन विवाद के मामले पर उन्होंने सफाई दी है. शाह-बृजमोहन की बातचीत का विस्तृत विवरण फिलहाल सामने नहीं आ पाया है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि बृजमोहन ने पूरे मामले की सिलसिलेवार जानकारी शाह को दी है. साथ ही उन्होंने अपने खिलाफ चलाए जा रहे राजनीतिक षडयंत्रों की भी जानकारी शाह से साझा की है.
बृजमोहन अग्रवाल ने अमित शाह से जिस वक्त दिल्ली में मुलाकात की, ठीक उस वक्त सूबे के मुखिया डाॅ.रमन सिंह भी दिल्ली में मौजूद थे और कुछ देर बाद ही अमित शाह से उनकी मुलाकात होनी तय थी, लिहाजा राजनीतिक प्रेक्षक इसे संगठन के भीतर एक बड़े संकेत के तौर पर देख रहे हैं. चर्चा ये भी है कि मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह शुक्रवार की शाम रायपुर लौटने वाले थे, लिहाजा बदलते हालात के मद्देनजर उन्होंने अपना रायपुर वापसी का कार्यक्रम एक दिन के लिए टाल दिया.
65 सीट जीतने के फार्मूले पर भी रायशुमारी की खबर
सूत्र बताते हैं कि शाह-रमन की मुलाकात के दौरान प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर भी रायशुमारी की गई है. मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने अमित शाह को 65 सीट जीतने के लिए प्रदेश संगठन द्वारा बनाई गई रणनीति की जानकारी दी है. साथ ही उन्हें बताया कि 14 अगस्त को बीजेपी सरकार के पांच हजार दिन पूरा होने पर प्रदेश में सत्ता और संगठन स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. 5000 दिन की आम लोगों से उनकी उपलब्धियों को पूछकर उन्हें सरकार से जोड़ने की कवायद भी की जा रही है.
राज्यसभा में चुने जाने पर दी बधाई
मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने अमित शाह को राज्यसभा चुनाव में मिली जीत पर बधाई दी है. इधर बृजमोहन अग्रवाल ने भी शाह को जीत की बधाई दी.