रायपुर- एनडीटीवी के क्लिनेथान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि तीन साल पहले तक प्रदेश में शौचालय का प्रतिशत 19 फीसदी था, जो अब बढ़कर 91 फीसदी तक हो गया है. छत्तीसगढ़ के आठ हजार ग्राम पंचायतें पूरी तरह से ओडीएफ हो गए हैं. यह मुमकिन हो पाया सरकार की स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने की नीति के जरिए. डाॅ.रमन सिंह ने अमिताभ बच्चन की मौजूदगी में हुए लाइव कार्यक्रम में कहा कि हमारे सभी निकाय अोडिएफ हो गये हैं. हमने निर्माण के लिए पैसे नहीं दिए. हमने कहा पहले इस्तेमाल करे फिर विश्वास करे. तीन महीने तक जब तक लोग टायलेट का इस्तेमाल नहीं कर लेते उन्हें पैसे नहीं देते. इसका ही बड़ा असर आया है. गांव-गांव की सोच बदली है. टायलेट बनाने के बाद लोग अब लोग इसका उपयोग भी कर रहे हैं.
डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि- हमने 5 एएम आर्मी बनाई है. सुबह पांच बजकर उठकर पंचायत के लोग, निकाय के जनप्रतिनिधि घूमते हैं. घूमने का असर हुआ है कि जागृति आई है. बच्चे भी विसिल लेकर घूमते हैं. जो खुले में शौच करते नजर आता है उनका नाम पंचायत में दर्ज किया जाता है. सामाजिक स्तर में लोगों को जागृत कर अभियान चलाया है. इसके शानदार नतीजे आए है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2 अक्टूबर 2018 तक शत प्रतिशत शौचमुक्त कर लेंगे. इस अभियान में बच्चों की बड़ी भूमिका है. अपने पालकों को तैयार करते हैं. बंच आफ फूल्स जैसे एनजीओ है, जो लोगों को जागरूक करने की कोशिश करते हैं. नुक्कड़ नाटक और छत्तीसगढ़ गीत के जरिए जनजागरण अभियान चलाया है. बहुत पीछे था छत्तीसगढ लेकिन आज गर्व के साथ कह सकता हूं कि तेजी के साथ आगे बढ़ा है. हम तय समय में लक्ष्य पार करेंगे. उपयोग भी सुनिश्चित करेंगे.
अमिताभ बच्चन ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत छत्तीसगढ़ में किए जा रहे प्रयोगों पर कहा कि यह सुनकर हर्ष हो रहा है. जिस तरह का अभियान छत्तीसगढ़ में चलाया जा रहा है वैसा ही एक कैंपेन हमने दरवाजा बंद नाम से शुरू किया था, जिसमें ये संदेश दिया कि शौच के लिए बाहर ना जाए, घर में ही शौचालय बनाए. अमिताभ बच्चन ने मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि- हम उम्मीद करते हैं कि जिस तरह से छत्तीसगढ़ ने पूर्ण रूप से ओडीएफ बनाने का लक्ष्य लिया है, वह जल्द पूरा हो जाए. यह अच्छी सुविधा होगी. उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि- बहुत से लोग ऐसे हैं, जो शौचालय बनाते फिर वहां जाकर सामान रखते हैं, कमरे के तौर पर उसे समझने लगते हैं. इससे भी लोगों को दूर करना होगा.