कवर्धा /ये खबर डराती भी है और चौकाती भी है। खबर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के अपने गृह निवास की है। खबर कवर्धा स्थित सीएम हॉउस से लगे कार्यलय की है, जहां आज मीटर में आग लग गई। वो भी तब जब सीएम खुद हॉउस में मौजूद थे। घटना शाम 4.15 बजे की है। डॉ. साहब अपने क्षेत्र के लोगों से मिल रहे थे। स्थानीय निवासी फरियाद लेकर सीएम के पास पहुँचे थे। मुख्यमंत्री जी मीटिंग हॉल में लोगों की फरियाद सुन रहे थे। इसी दौरान मीटिंग हाल से लगे कार्यलय के कमरे में शार्ट सर्किट होने की आवाज आई।
हॉउस के अंदर से लेकर बाहर तक हड़कप मच गया। मीटिंग हॉल में मौजूद सीएम से लेकर अन्य सभी लोग बाहर निकले। सुरक्षाकर्मी तत्काल कमरे में पहुँचे। पता चला कमरे के भीतर लगे मीटर में ब्लॉस्ट हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुँच गई। लेकिन दमकलकर्मियों के पहुँचने से पहले ही मीटर में लगी आग बुझा ली गई थी। तत्काल बिजलीकर्मी से लेकर अन्य अधिकारी भी पहुँचे। लेकिन इस घटना ने मिनटों में ही पूरे कवर्धा में हड़कंप मचा दिया।
शार्ट सर्किट के बाद भी आग फैली नहीं ये अच्छी बात रही नहीं तो घटना बड़ी भी हो सकती थी। क्योंकि बताया जा रहा कि हॉउस के गेट पर बिजली तारों का गुच्छा फैला हुआ है। और बिजली तार काफी पुराने हो चुके हैं। खैर घटना में किसी को किसी तरह से कोई भी नुकसान नहीं हुआ इसे लेकर सभी ने राहत की सांस ली।