शिवम मिश्रा, रायपुर। भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में आज 72वें गणतंत्र दिवस पर तिरंगा झंडा फहराया गया. यहां पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ध्वजारोहण किया. इस मौके पर प्रदेश अध्य्क्ष विष्णुदेव साय समेत पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ध्वजारोहण के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने 72वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर देशवासियों- प्रदेशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि आज गौरवशाली दिन है. देश को आजाद करने के लिए प्राण की आहूति दी गई.
आज ही के दिन 1950 में देश को संविधान प्राप्त हुआ था. डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के मजबूत आधार बनकर देश को मजबूती प्रदान की है. संविधान समिति को याद करते हुए संविधान रचयिता डॉ बाबसाहेब अम्बेडकर को याद किया जाएगा, जिनका ये संविधान हमें जीने का अधिकार देता है.