रायपुर. बालको मेडिकल सेंटर का उद्घाटन कल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह करेंगे. नया रायपुर में स्थापित मध्य भारत के प्रथम सबसे बड़े अत्याधुनिक कैंसर चिकित्सा केंद्र के उद्घाटन अवसर पर देश के प्रतिष्ठित कैंसर विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे जो कैंसर चिकित्सा के क्षेत्र में हुई प्रगति पर अपने विचारों से अवगत कराएंगे.
बालको मेडिकल सेंटर की स्थापना वेदांता मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन द्वारा की गई है. वेदांता मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन एक गैर लाभकारी संगठन है. जिसकी स्थापना कंपनी अधिनियम की धारा 25 के अंतर्गत हुई है. फाउंडेशन का संचालन कॉरपोरेट स्पॉन्सरशिप से मिली निधि से किया जाता है. भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) छत्तीसगढ़ राज्य की महत्वपूर्ण कंपनी है. जिसने नए अस्पताल की स्थापना में निधि उपलब्ध कराई. वेदांता मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन, वेदांता रिसोर्सेज तथा बालको की पहल है जिसकी स्थापना का उद्देश्य कैंसर के उपचार एवं उसकी रोकथाम के लिए विश्वस्तरीय अस्पताल का संचालन करना है.
वेदांता समूह ने अपने सामुदायिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए सदैव समाज की बेहतरी के लिए समाज को वापस लौटाने की सोच के तहत काम किया है. वेदांता मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन समूह के सामुदायिक उत्तरदायित्व कार्यक्रमों के तहत संचालित अनेक कार्यक्रमों में से एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. बालको मेडिकल सेंटर में सर्जरी, रेडिएशन आदि के अत्याधुनिक विश्वस्तरीय सुविधाएं मौजूद हैं जिसका लाभ मध्यभारत के नागरिकों के साथ ही देश भर के नागरिकों को मिल सकेगा.
बालको मेडिकल सेंटर के निर्माण एवं विकास में टाटा मेडिकल सेंटर, कोलकाता के विशेषज्ञों से परामर्श लिया गया है. केंद्र में मिलने वाली सुविधाएं जरूरतमंदों की पहुंच में होंगी. कैंसर उपचार के क्षेत्र में देश के प्रतिष्ठित चिकित्सक और चिकित्साकर्मी इस केंद्र में अपनी सेवाएं देंगे.