रायपुर। इलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सुप्रीमो अजीत जोगी से मुलाकात करने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पहुंचे. उन्होंने डॉक्टरों से जोगी के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि जोगी जी बहुत ही जल्द ही ठीक होकर फिर से छत्तीसगढ़ के लोगों को लोगों की सेवा करेंगे. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ हो.
डॉ. रमन सिंह ने मुलाकात के बाद चर्चा में कहा कि ये किसी चमत्कार से कम नहीं है, और ये जोगी के अदम्य साहस, जीवटता ये कारण ही उनके हालात में सुधार की स्थिति है. डॉक्टरों की टीम ने किया वो कर दिखाया है जो किसी चमत्कार से कम नहीं हैं जिस तरह उनको घर से लाया गया था, उस समय हार्ट बंद हो चुका था. ब्लड प्रेशर नहीं के बराबर था. उसके बाद भी आज सुरक्षित हैं.
वहीं श्री नारायणा हॉस्पिटल के डॉ. सुनील खेमका ने बताया कि अजीत जोगी की हालत में पहले से सुधार है. उन्होंने बताया कि ब्रेन का बहुत बड़ा इश्यू है. अभी तक जो बॉडी को ठंडा करके रखे थे. एक बजे के बाद जो नींद की गोलियां चल रही थी, उसको बंद करेंगे. उसके बाद हम चाहेंगे कि उनकी ब्रेन एक्टिविटी फिर से चालू हो जाए. अब सारा चीज़ उनके देख रेख पर डिपेंड करेगी. फ़िलहाल, उनकी स्थिति क्रिटिकल है.