रायपुर-  केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी शासित राज्यों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद होंगे.  बैठक में शामिल होने मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह दिल्ली रवाना हो गए हैं. दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम ने कहा कि बैठक का एजेंडा केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का राज्यों में हो रहे क्रियान्वयन की स्थिति को लेकर है. बैठक पीएम कार्यालय में शाम पांच बजे से रात दस बजे तक चलेगी.
बैठक के दौरान पीएम और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष बीजेपी शासित राज्यों का परफारमेंस भी देखेंगे. इस परफारमेंस के आधार पर ही 2018 औऱ 2019 में होने वाले चुनाव की दिशा भी तय की जाएगी. योजनाओं के जरिए रणनीति कैसी बनाई जाए, इस विषय पर भी मंथन होगा.  डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की 17 अलग-अलग योजनाओं को लेकर बैठक में समीक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा कि केंद्र की योजनाओं को लेकर छत्तीसगढ़ में खासा जोर दिया जा रहा है. उज्जवला योजना में ही अब तक 13 लाख गैस कनेक्शल बांटा गया है. देश में हम सातवें नंबर पर हैं. उज्जवला में प्रदेश का प्रोग्रेस बेहतर है. उन्होंने कहा कि 2019 तक प्रदेश में 35 लाख कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत तय किया गया है कि 2 अक्टूबर 2018 तक प्रदेश को पूर्ण रूप से ओडीएफ घोषित कर दिया जाएगा. 100 से ज्यादा पंचायतें पूरी तरह से ओडीएफ घोषित कर दी गई है. डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि जन-धन योजना हो, या फिर कृषि सिंचाई योजना प्रदेश ने बेहतर काम किया है. प्रदेश में स्प्रिंकलर और ड्रीप इरीगेशन के जरिए सिंचाई किया जा रहा है. बैठक के दौरान वन ड्राप मोर क्राप को लेकर भी प्रेजेंटेशन होगा.