दिल्ली- मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने आज दिल्ली दौरे के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की है. इस मुलाकात के दौरान शाह-रमन के बीच सत्ता और संगठन से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने 2018 चुनाव को लक्ष्य बनाकर तैयार की गई कार्ययोजना की सिलसिलेवार जानकारी दी है.
करीब 40 मिनट की इस मुलाकात के दौरान हुई बातचीत का विस्तृत ब्यौरा फिलहाल सामने नहीं आया है, लेकिन जानकार कहते हैं कि 2018 चुनाव को लेकर गंभीर शाह ने कई अहम सुझाव देते हुए अमल करने के निर्देश दिये हैं. शाह ने कहा है कि संगठन को हर बूथ तक मजबूत करने की चऱणबद्ध योजना तैयार की जाए और उसे तेजी से क्रियान्वित किया जाए.
एक महीने में दूसरी मुलाकात
मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह की बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से एक महीने में ये दूसरी व्यक्तिगत मुलाकात थी. इससे पहले अमित शाह 11 अगस्त को दिल्ली दौरे के दौरान अमित शाह से मिले थे. चर्चा थी कि डाॅ.रमन सिंह ने मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के जमीन मामले को लेकर शाह को रिपोर्ट सौंपी है. जिस वक्त मुख्यमंत्री ने अमित शाह से मुलाकात की थी, ठीक उस दिन ही बृजमोहन अग्रवाल ने भी शाह से मुलाकात कर आरोप लगाया था कि उनके खिलाफ षडयंत्र किया जा रहा है. हालांकि संगठन के जानकार कहते हैं कि अमित शाह ने पूरे मामले के निराकरण की जिम्मेदारी राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह को दी थी.
मुख्यमंत्री की शाह से आज हुई मुलाकात के बीच भी यह चर्चा थी कि सत्ता से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों को लेकर चर्चा की गई. संगठन के बडे़ नेताओं का कहना है कि अमित शाह बीजेपी के ऐसे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, जो बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी तभी मिलते हैं, जब उन्हें सत्ता और संगठन से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करनी होती है. जिस तरीके से एक महीने के भीतर उन्होंने मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह को दो बार मिलने के लिए वक्त दिया, इसे लेकर संगठन के आला नेता हैरान हैं.
इधर एक चर्चा ये भी है कि मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने धमधा के शगुन गौशाला में 200 से ज्यादा गायों की मौत के मामले की भी जानकारी दी है.