नई दिल्ली- मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने आज दिल्ली दौरे के दौरान राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. कोविंद के शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह की यह पहली मुलाकात थी. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति को राज्य स्थापना वर्ष के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का न्यौता भी दिया है. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि राष्ट्रपति ने राज्य स्थापना दिवस के समारोह में आने को लेकर अपनी सहमति दी या नहीं. लेकिन चर्चा है कि रामनाथ कोविंद राज्योत्सव के समारोह में शामिल हो सकते हैं.

करीब 20 मिनट की इस मुलाकात में राष्ट्रपति ने मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह से विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की. राष्ट्रपति निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान छत्तीसगढ़ से मिले वोट के लिए रामनाथ कोविंद ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद भी दिया.

राष्ट्रपति से मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह के मधुर संबंध रहे हैं. राष्ट्रपति उम्मीदवार चुने जाने के कुछ महीने पहले ही रामनाथ कोविंद छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए थे. तब वह बिहार के राज्यपाल थे. मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ने भी बिहार के मुंगेर के दौरे के दौरान पटना में राजभवन जाकर रामनाथ कोविंद से मुलाकात की थी.

राष्ट्रपति से हुई मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह के साथ विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल भी मौजूद रहे.