रायपुर- ….बीजेपी अपना काम करती हैं, तो कांग्रेस वाले भी अपना काम करें। उनके नेता आएंगे, तो क्या बीजेपी आंदोलन-प्रदर्शन करेगी ? अजीब बात है ! इस तल्खी के साथ ही सूबे के मुखिया डा.रमन सिंह ने कांग्रेस के उस ऐलान पर करारा जवाब दिया है, जिसमें कहा गया था कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के तीन दिन के दौरे के दौरान आंदोलन किया जाएगा। कांग्रेस की दलील थी कि शाह को भी पता चले कि छत्तीसगढ़ में उनकी सरकार कैसे काम कर रही है?  कमीशनखोरी का प्रदेश में किस तरह का बोलबाला है।

 

मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का दौरा और कांग्रेस का आंदोलन समझ के बाहर की बात है। अमित शाह बीजेपी के लिए आ रहे हैं। आंदोलन करने के लिए कांग्रेस के पास 365 दिन हैं। उन्हें किसने रोका है? लेकिन विपक्ष की भूमिका में रहते हुए आंदोलन किया जाए। अमित शाह का दौरा आंदोलन की वजह नहीं हो सकता। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ बीजेपी के इतिहास में ये महत्वपूर्ण घटना होगी, जब राष्ट्रीय अध्यक्ष तीन दिन के लिए यहां आएंगे।  तीन दिन के दौरे के दौरान शाह ना केवल बीजेपी संगठन के लोगों से मिलेंगे, बल्कि समाज के अलग-अलग वर्गों के लोगों से भी मुलाकात होगी।

 

संघ, संगठन, व्यापारियों, साहित्यकारों, पत्रकारों से भी मिलेंगे। संगठन के नेताओं और कार्यकर्ताओं से लेकर कोरग्रुप सदस्यों, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यों से मुलाकात होगी। बैठक होगी। कामकाज की समीक्षा की जाएगी। बीजेपी संगठन के जितने फोरम हैं, उनसे जुड़े लोगों से भी अमित शाह मुलाकात करेंगे। डा.रमन सिंह ने कहा कि -अमित शाह का तीन दिन का दौरा ये बताता है कि वह छत्तीसगढ को कितना महत्व दे रहे हैं। हम उन्हें धन्यवाद देंगे कि वह हमें इतना समय दे रहे हैं। उनका आना हमें उत्साहित करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि शाह अपने दौरे के दौरान बूथ तक जाएंगे। वह बड़ा लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। उनके प्रदेश दौरे के दौरान हमारी कोशिश होगी कि एक-एक क्षण, एक-एक पल का उपयोग कर सकें। उनके दौरे के लिए हर कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार है।