रायपुर। बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा ने आज संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर का निर्वाण दिवस मनाया. भारत रत्न डॉ. अंबेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनके विचारों को याद किया. इस अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, अजा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कण्डेय, पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में मोर्चा के सदस्य शामिल हुए.

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि समाज की संरचना को मजबूत करने में एक क्रांतिकारी भूमिका इन्होंने निभाई है. इस देश में अनुसूचित जाति जनजाति के आरक्षण को स्थाई रूप से संविधान में महत्व देने में इनका योगदान है. समाज के बड़े वर्ग में जो इनके लिए उपेक्षा चल रही थी, उसे इन्होंने दूर किया. विदेशों तक में पहुंचकर इन्होंने उच्च शिक्षा हासिल की. 60 देशों में अध्ययन करने के बाद 2 साल 11 महीने की तैयारियों के साथ संविधान की सौगात देशवासियों को दी.

डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि एससी एसटी के आरक्षण को भी स्थायी रूप से संविधान में महत्व दिया. विद्वता लिए ऐसे लोग इतिहास में दुर्लभ होते हैं. जब वह शिक्षा ले रहे थे तब आरक्षण नहीं था. महार जाति से थे, अस्पृश्यता का भाव समाज में भीतर तक व्याप्त था, ऐसी स्थिति के बीच उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी की.

ब्रिटेन, जर्मनी, अमेरिका तक जाकर शिक्षा हासिल की. बीएससी, एमएससी, डीएससी किया. विज्ञान के साथ कॉमर्स और यहां तक की वकालत की परीक्षा पास की. 2 साल 11 महीने की मेहनत और 60 देशों का अध्ययन कर देश का संविधान बनाया.