रायपुर। विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र की रणनीति को लेकर आज बीजेपी विधायक दल की बैठक आयोजित की गई. बैठक मेंं कांग्रेस सरकार को घेरने की रणनीति पर रायशुमारी की गई है. बीजेपी सदन में कृषि कानून के खिलाफ लाए जा रहे भूपेश सरकार के संशोधन विधेयक पर बेहद आक्रामक अंदाज में नजर आएगी.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी विधायकों को सत्र के दौरान मुखरता से कृषि कानून के पक्ष में बात रखने की हिदायत दी गई है. बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि दो सत्रों के बीच कौन सा आपातकाल आ गया था कि सत्र की जरूरत पड़े. बीजेपी के सारे विधायक इसके औचित्य पर बात रखेंगे. जिन मुद्दों को कांग्रेस उठाएगी उसकी वैधानिकता पर मुद्दों को रखा जाएगा. केंद्र के कानून से छेड़छाड़ करने का अधिकार राज्य को नहीं है.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बताया कि विधायक दल की बैठक में सत्र के उद्देश्य को लेकर चर्चा हुई है. इस विधेयक को लाने की जरूरत नहीं थी. केंद्र के कानून को किसान विरोधी बताकर संशोधन किया जा रहा है. किसान का हित बताकर जो संशोधन सरकार ला रही है, उसमें सरकार दरअसल अपनी कमाई देख रही है.

बता दें कि विधायक की बैठक नेता प्रतिपक्ष के बंगले में की गई. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, धरमलाल कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, शिवरतन शर्मा, पुन्नूलाल मोहिले, रंजना साहू सहित भाजपा के सभी विधायक मौजूद थे.