नई दिल्ली- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने तीन तलाक के मुद्दे पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी को इस फैसले का सम्मान करना चाहिए. डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि इस फैसले से मुस्लिम समाज की महिलाओं को उनका वाजिब अधिकार मिला है.

तीन तलाक के मुद्दे पर बीजेपी का रूख शुरू से स्पष्ट रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के तमाम आला नेता ये कहते रहे हैं कि मुस्लिम समुदाय को साथ लेकर तीन तलाक का हल ढूंढना चाहिए.

उत्तरप्रदेश चुनाव के दौरान भी योगी आदित्यनाथ ने यह कहते हुए तीन तलाक का विरोध किया था कि जो लोग तीन तलाक पर चुप्पी साधे हुए हैं, वह भी अपराधी है.

ओडिशा के भुवनेश्वर में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मुस्लिम महिलाओं का शोषण खत्म होना चाहिए और उन्हें न्याय मिलना चाहिए.