अभिषेक सेमर, तखतपुर. पूर्व संसदीय सचिव व तखतपुर के पूर्व विधायक राजू सिंह क्षत्रिय से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने बात की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये डॉ रमन सिंह ने राजू सिंह क्षत्रिय से पूरे विधानसभा क्षेत्र का हाल जाना और विधानसभा मुख्यालय के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को लॉकडाउन के दौरान हुई परेशानी पर चर्चा की.

इस दौरान राजू सिंह क्षत्रिय ने विधानसभा की वास्तविक स्थिति के बारे में बताया. उन्होंने जरूरतमंदों और निराश्रितों तक मदद पहुंचाने का भरपूर आश्वासन दिया. यह बात सुनकर डॉ रमन सिंह ने उनकी जमकर प्रशंसा की.