धरमजयगढ़. मुख्यमंत्री ड़ॉ रमन सिंह ने रायगढ़ के धरमजयगढ़ में कांग्रेस के गरीब हटाओ के नारे पर कांग्रेस को जमकर कोसा। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद गरीबों की जीवन में सुकून आया है। उनके बच्चे दो टाइम भरपेट भोजन करते हैं, किसी बुजुर्ग को भूखा पेट सोना नहीं पड़ता। मगर ये कांग्रेस के मित्र गरीबी हटाओ, गरीबी हटाओ के मांग करते हैं. 60 साल से एक ही नारा लगा रहे, गरीबी हटाओ-गरीबी हटाओ, मगर गरीबों के लिए एक भी योजना कांग्रेस की सरकार ने नहीं बनाई। नारे लगाते रहे, चुनाव जीतते रहे। मगर गरीबों के लिए एक भी योजना नहीं बनाई।

सीएम रमन सिंह ने सभा में जनता से पूछा कि क्या कांग्रेस की सरकार ने एक रुपए किलो में चावल देने की योजना बनाई थी? नहीं बनाया. कांग्रेस ने 60 साल राज करने के बाद क्या गरीब आदिवासी भाई के लिए एक रुपया किलो में चावल और चना दिया था? क्या गरीबों की इलाज के लिए 1 हजार, 2 हजार, 3 हजार रुपया की योजना बनाई थी? ये सब योजना भाजपा ने अपने शासनकाल में दिया है.

सीएम रमन ने कहा कि रायगढ़ में 1 लाख 80 हजार बहनों को उज्ज्वला गैस दिया है. उन्होंने जनता से पूछा कि क्या कांग्रेस ने हमारी बहनों को एक भी गैस सिलेंडर मुफ्त में बांटा था? क्या कांग्रेस ने गरीबों के लिए पक्का मकान बनाय़ा था? अब ये कांग्रेस के मित्र हम से सवाल पूछ रहे हैं.कहते है कि विकास ढूढ़ना है. विकास ढूढ़ना है तो धरमजयगढ़ की सभा में आ जाते, यहां के लोगों ने हाथ उठाकर बता दिया है कि यहां विकास हुआ है.धरमजयगढ़ के लोग बताए कि आपको 50 हजार रुपए के स्मार्ट कार्ड बना है की नहीं? क्या आपके पास राशन कार्ड है कि नहीं..कांग्रेस की मित्र देख ले गरीबों की भोजना की चिंता, आवास की चिंता और स्वास्थ्य की चिंता, बहनों के लिए उज्ज्वला की चिंता, शौचालय की चिंता, अगर उसकी बेटी पढ़ने जाती है तो किताब की चिंता, साइकिल की व्यवस्था, गर्भवती होने पर महतारी एक्सप्रेस की व्यवस्था, दुर्घटना होने पर इलाज के लिए 108 की व्यवस्था, बच्ची पैदा होते ही 5 हजार रुपए हर साल जमा करते हैं और 18 साल होने के बाद 1 लाख रुपया बेटी के नाम पर जमा होता है। छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार ने इतनी योजना बनाई है. कांग्रेस के मित्र विकास ढूढ़ते हैं।

विकास देखकर कांग्रेसी दु:खी

कांग्रेस के मित्र दु:खी है कि विकास यात्रा अटल विकास यात्रा कहा से हो गया। उसको ये समझ नहीं आ रहा कि छत्तीसगढ़ का निर्माण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया है। आज जो भी विकास दिख रहा है. वो सिर्फ अटल बिहारी बाजपेयी जी की देन है। अगर अटल जी ने छत्तीसगढ़ का निर्माण 2000 में नहीं किया होता तो आज जिला रायगढ़ धरमजयगढ़ में ये विकास नहीं हो पाता। कांग्रेस के मित्र विकास यात्रा में विकास ढूढ़ते हैं, कहां है विकास? मैं उनसे यहीं प्रश्न पूछना चाहता हूं कि भाई आपकी जब सरकार थी आपको भी जनता ने मौका दिया 2000 से 2003 तक कांग्रेस के मुख्यमंत्री थे और उसके 50 साल पहले मध्यप्रदेश में कांग्रेस का मुख्यमंत्री रहा। उस समय क्यों विकास नहीं हो पाया। ये विकास ढूढ़ने वाले लोग आज इस बात की कल्पना करे।

धरमजयगढ़ को विकास की सौगात

मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने धरमजयगढ़ को नेशनल हाइवे 6 लेन में जोड़े जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने धरमजयगढ़ को सबरी माला परियोजना में जोड़ दिया है। सीएम ने कहा कि धरमजयगढ़ जल्द ही रेल, रोड और टेलीकॉम कनेक्टविटी से जुड़ जाएगा। जनता की मांग पर सीएम ने पीजी कॉलेज की सौगात दी। राठिया समाज के सामाजिक भवन के लिए 30 लाख रुपए की स्वीकृति दी।