सत्यपाल राजपूत, रायपुर. भाजपा में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की साख गिर गई है. पार्टी में रमन सिंह की पूछपरख कम हो गई है. यह तंज कांग्रेस ने कसा है. बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए जारी स्टार प्रचारकों की सूची में रमन सिंह का नाम शामिल नहीं किया गया है. जबकि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का नाम शामिल किया गया है. दोनों पूर्व मुख्यमंत्री इस वक्त पार्टी उपाध्यक्ष हैं. वहीं सांसद सरोज पांडेय को इस सूची में शामिल किया गया है. गौरतलब है कि सरोज पांडेय महाराष्ट्र के पार्टी प्रभारी है.

रमन सिंह के नाम शामिल नहीं किए जाने का बचाव बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने किया है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की दिल्ली में पूछपरख कम नहीं हुई है. प्रदेश में एक के बाद एक कई चुनाव है. जैसे कुछ दिन पहले दंतेवाड़ा का उपचुनाव संपन्न हुआ. अब चित्रकोट उप चुनाव की प्रक्रिया जारी है. उसके बाद नगरीय निकाय का चुनाव, फिर पंचायत चुनाव होना है.

इसे भी पढ़े-भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची से पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का कटा नाम, सरोज पांडेय को मिली जगह…

इन चुनावों की तैयारी को लेकर लगातार प्रदेश में बैठक व सम्मेलन हो रही है. इसमें शामिल होते हैं. उसेंडी ने कहा कि रमन सिंह प्रदेश के बड़े नेता है. छत्तीसगढ़ के तीन बार मुख्यमंत्री रहे हैं. उपचुनाव व पंचायत चुनाव में उनका रहना जरूरी है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वे समय-समय पर जरूरत के मुताबिक केंद्रीय नेतृत्व की बैठक में जाते हैं. इसमें साख गिरने वाली क्या बात है. अचानक कांग्रेस की पेट में क्यों दर्द हो रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र का जो आदेश होगा, वैसा काम किया जाएगा. महाराष्ट्र चुनाव अगर जाने का आदेश होगा वैसा किया जाएगा.