Lalluram News Follow-up: प्रतीक चौहान. पितृत्व अवकाश के लिए रायपुर के खोखोपारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास आवेदन और उसमें बेटी के जन्म प्रमाण पत्र के सर्टिफिकेट में गड़बड़ी का खुलासा लल्लूराम में होने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. सूत्रों के मुताबिक जिस डॉ रवि शुक्ला ने विभाग में छुट्टी के लिए आवेदन किया था, उसमें जो बेटी के जन्म की तिथि थी वो अलग थी और असल में बच्ची के जन्म की तिथि अलग है.

लल्लूराम के खुलासे के बाद डॉ रवि ने बीएमओ को पत्र लिख कानूनी कार्रवाई के लिए बाध्य होने की चेतावनी दी है. और उसमें आशंका व्यक्त की कि उक्त दस्तावेज के साथ एडिटिंग कर के मीडिया में प्रसारित किया गया. जिससे उनकी (डॉ रवि की) छवि खराब हुई है. इतना ही नहीं CMO के एक पत्र से भी इस बात की पुष्टि हुई है कि BMO ने जो आवेदन CMO को भेजा था उसमें भी वहीं तारिख है, जिसे डॉ रवि अपने आवेदन में गलत (एडिटेड) बता रहे है.

हालांकि अब बीएमओ ने डॉ रवि को नोटिस जारी कर तीन दिन में मूल दस्तावेज लेकर उपलब्ध होने कहा है. इसमें पितृत्व अवकाश के दस्तावेजों के अलावा उनकी डिग्री से संबंधित दस्तावेज भी साथ लेकर उपलब्ध होने कहा है. (नीचे देखें दस्तावेज)

ये था लल्लूराम डॉट कॉम का खुलासा