शिखिल ब्यौहार, भोपाल। राजधानी के शाहपुरा स्थित घर में हुई डॉ. रिचा पांडे की फुल पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं मिली है, लेकिन शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में आशंका जताई गई है कि मौत जहर की वजह से हुई है। साथ ही, हाथ पर जो निशान था, वह इंजेक्शन का पाया गया है। नशे के ओवरडोज वाले इंजेक्शन से ही मौत होना मानी जा रही है। अब पुलिस को विस्तृत पीएम रिपोर्ट का इंतजार है।
पुलिस डॉ. रिचा के पति डॉ. अभिजीत से कर रही पूछताछ
वहीं पुलिस डॉ. रिचा के पति डॉ. अभिजीत से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं। बता दें कि डॉ. रिचा का शव शुक्रवार सुबह शाहपुरा स्थित घर में मिला था। उस समय उनके पति डॉ. अभिजीत पांडे घर में मौजूद थे। मूल रूप से लखनऊ की रहनेवाली रिचा और सतना के अभिजीत की चार महीने पहले शादी हुई थी। परिवार का कहना है कि रिचा के साथ अभिजीत के मोबाइल की जांच भी गहनता से हो। इससे कई राज बाहर आएंगे। परिवार का कहना है कि अभिजीत की क्लीनिक में कई संदिग्ध गतिविधियां हो रही थीं।
READ MORE: कमरे में महिला डॉक्टर की मिली लाश: 4 महीने पहले हुई थी शादी, हाथ पर इंजेक्शन के निशान, जताई जा रही ये आशंका
डॉ. बेटी के पिता ने दामाद पर लगाए गंभीर आरोप
डॉ. ऋचा के पिता विनोद पाण्डेय का आरोप है कि डॉ. अभिजीत की संदिग्ध गतिविधियों की पूरी जानकारी बेटी को हो गई थी। उसने पता लगा लिया था, क्योंकि दामाद कई दिनों तक नई शादी के बाद भी घर नहीं आता था। वह हम लोगों को इसलिए पूरी बात नहीं बताती थी, क्योंकि उसे शादी निभाना था, लेकिन डॉ. अभिजीत को लगा कि यह पूरी बात समाज के सामने, परिवावालों के सामने बता देगी तो उसे जेल भी जाना पड़ सकता है। इसलिए डॉ. अभिजीत ने मेरी बेटी की हत्या कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें