रायपुर। राजनांदगांव से मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के खिलाफ आम आदमी पार्टी से राज्य संयोजक डॉ. संकेत ठाकुर चुनाव लड़ सकते हैं. इसके पीछे एक बड़ी वजह डॉ. संकेत ठाकुर का किसान नेता का चेहरा होना माना जा रहा है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक राजनांगांव में रमन सरकार से किसानों की नाराजगी सबसे ज्यादा है.  हाल के दिनों में राजनांदगांव में सबसे बड़ा किसान आंदोलन सीएम के क्षेत्र में ही हुआ है. ऐसे में राजनांदगांव के किसानों से सहमति मिलने के बाद डॉ. संकेत ठाकुर के नाम पर पार्टी मुहर लगा सकती है.

हालांकि राजनांदगांव से किसान नेता का एक बड़ा चेहरा सुदेश टेकाम का भी है. लेकिन सुदेश टेकाम चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं बताए जा रहे हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में मजबूती से अपनी उपस्थिति विधानसभा चुनाव में दर्ज कराने के लिहाज से डॉ. संकेत ठाकुर को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी में है.

वहीं आम आदमी पार्टी की ओर से विधानसभा प्रत्याशियों की पहली सूची 21 मई को जारी की जाएगी.  वहीं 30 जून को सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया जाएगा.

वैसे मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी पहले ही कर चुके हैं. ‘आप’ के राज्य संयोजक डॉ. संकेत ठाकुर भी सीएम के खिलाफ चुनाव लड़ते हैं तो मुकाबला और भी दिलचस्प हो सकता है.