शब्बीर अहमद, भोपाल। जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर सीएम डॉ मोहन ने कहा कि- महानायक हैं डॉक्टर मुखर्जी। देश की बड़ी चुनौतियों के खिलाफ अपनी भूमिका निभाई। कश्मीर, बंगाल की चुनौतीयों का सामना किया।कश्मीर के लिए जो कहा वह करके दिखाया। मुखर्जी और पंडित दीनदयाल की मौत के लिए कौन जिम्मेदार इस बात को दबाया गया। 370 के कलंक को पीएम नरेंद्र मोदी ने धोया है। डॉक्टर मुखर्जी ने 370 हटाने के लिए बलिदान दिया। आज भाजपा सबसे बड़ा राजनीतिक दल है। देश के विकास का आज हम सब संकल्प लेते हैं यही मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

सिवनी गौहत्या मामले पर सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि- सभी जिलों को गौवंश को लेकर निर्देश दिये गए है। गौवंश अधिनियम के तहत जो भी अपराध करेगा, कठोर कार्रवाई करें। एक माह में 550 से ज्यादा प्रकरण दर्ज हुए हैं, 7 हजार से अधिक गौवंश को बचाया गया है। सैकड़ों लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। सिवनी जिला बॉर्डर का इलाका है, बड़ी घटना घटी, एडीजी लेवल का दल मामले की जांच कर रहा है।

लव जिहादः अरशद ने भय्यू बन की दोस्ती, अश्लील वीडियो बनाकर डेढ़ साल तक रेप और मारपीट,

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m